क्या आप जानते हैं ActiveX क्या है और active-x controls क्या हैं? अगर आप माइक्रोसॉफ्ट active-x कि हिन्दी मे जानकारी ढूंढ रहे हैं। तो यह article आपके काम आ सकता है।
तो चलिये जानते है ActiveX क्या होता है और activex controls क्या होता हैं। जैसा की आप जानते है। Activex से पहले web page static होते थे। उनमे सिर्फ html, text, graphics ही होते थे। active-x से websites मे अच्छे और बेहतर effects, animations, multimedia, tools आ गये। इससे webpage मे applications और games आ गये।
ActiveX क्या होता है?
COM क्या होता है?
ActiveX controls क्या होता है?
ActiveX filtering क्या होता है?
(what is Active X) active x क्या है?
ActiveX एक framework software है।जिसे microsoft द्वारा 1996 मे बनाया गया था। यह OLE Framework और COM technology पर आधारित हैं। यह एक standards technology है। जिसकी मदद से developers और users internet पर जानकारी share कर सकते हैं। इसकी मदद से आप internet पर content download कर सकते हैं। यह एक interactive objects का एक collection है। इसमे आपको animations, games , audios और videos सब एक जगह मिल जाते हैं।
COM क्या है?
COM का फुल फॉर्म होता हैं Component Object Model. यह एक प्रकार का framework है। जिसकी मदद से components बना भी सकते हैं। और इस्तेमाल भी कर सकते है। यह component model का एक standard हैं। इससे developers और user दोनो को interactive plateform मिल जाता हैं।
❯ Application Software क्या है?
ActiveX controls क्या है- what is ActiveX controls in hindi
यह एक add ons की तरह होते हैं। Active-X controls एक छोटी application कि तरह होते है। जो websites को content प्रदान करती है। जैसे कि games और videos. यह एक user control interface प्रदान कराता हैं। active-x controls भी java applets के समान ही होते हैं। अगर आपका operating system windows का है। तो आपको इसके मुकाबले अक्टिव-x मे ज्यादा कण्ट्रोल और access मिलता हैं।
ActiveX filtering क्या है?
जब भी आप web browser जैसे Internet Explorer चालू करते हैं। तो यह websites को इस प्रकार कि app को इस्तेमाल करने के लिये रोकता हैं। यह safe browsing मे भी मदद करता है। इसके अलावा यह install करने से भी रोकता हैं।