What is Output device hindi मे जानिये
Computer क्या है आप जानते ही हैं। पर “computer output device क्या है?” क्या आप जानते हैं? अगर नही नही तो आप सही जगह पर आ गये है।
Desktop computer और laptop का आपने बहुत बार इस्तेमाल किया होगा। पर क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है, कि यह काम कैसे करता है? Output डिवाइस भी उस जानकारी का एक छोटा सा हिस्सा है।
तो चलिए,
विस्तार से जानते हैं, कि computer output device क्या है hindi मे
Input device क्या है? हमने अपने पिछले post में देख लिया।
Output device definition तो आपने पहले ही अपने स्कूल के समय या book में पढ़ लिया ही होगा।
अब इसे हम थोड़ा आसान भाषा में जानते हैं।
देखिये,
सबसे पहले हम देखते हैं, कि output क्या है?
output जानकारी या processed data होता है। से output devices की मदद से output डाटा मे convert कर दिया जाता है। ताकि इंसान इसे आसानी से समझ सके।
मतलब,
Output डिवाइस वह hardware हैं, जो इस processed information या output डाटा को produce करता है और system से हमे प्रदान कराता है।
और output data को computer कि भाषा से translate करके देता है, ताकी हम इसे आसानी से समझ कर सकें।
अब यह जानकारी और output data कुछ भी हो सकता हैं जैसे कि words, text, images, numbers, video, audio, graphics.
चलिये जानते हैं, output डिवाइस उदाहरण क्या हैं?
Output device examples
आपने Monitor, printer, speaker, headphones, projector, plotter, देखें है। या फिर इनका बहुत बार इस्तेमाल भी किया होगा। यह सब output डिवाइस के अंतर्गत आते हैं।
बिना output डिवाइस के भी आप काम कर सकते हैं। पर सवाल यह है आप बिना output डिवाइस के कैसे पता लगायेंगे की आपका computer क्या कर रहा है।
मान लीजिये,
आप desktop computer का इस्तेमाल कर रहे हैं। तब आप क्या कर रहे हो, देखने के लिये monitor का इस्तेमाल करोगे। इसमे monitor आपका output डिवाइस कहलायेंगा।
अब computer output devices क्या है? जो भी device से आप इसका output दिखायेगी वो output डिवाइस कहलायेंगी।