QR code क्या है और QR कोड कैसे बनाये

Home » Computer » QR code क्या है और QR कोड कैसे बनाये

What is QR-Code in Hindi

what-is-qr-code-in-hindi-qr-code-kya-hai-phonepe-qr-code-paytm-qr-code-BHIM-qr-code-UPI-qr-code-Snapspeed-qr-code-kaise-banaye-Whatsup-qr-code-hindime

QR code क्या है?

QR कोड की पूरी जानकारी हिन्दी मे

.QR कोड के Applications क्या है?

..QR-कोड कैसे बनाये?

…QR कोड इस्तेमाल कैसे करे?

क्या आपको पता है “QR code क्या है” । आजकल आपने अपने आसपास (दुकानो , hotel मे, पैट्रोल पंपों, मॉल, आपके adhaar card, PAN card, ID, Pass, इत्यादि) पर एक square box मे अजीब सा pixel के जैसा pattern जरुर ही देखा होगा।
इसे देखकर आपके मन मे जरुर सवाल आया ही होगा कि यह अजीब pixel pattern box क्या है? इसे क्यो इस्तेमाल किया जाता है।

तो चलिये,

इस Article में हम जानेंगे कि आखिर ये QR कोड क्या होता है? QR कोड कैसे बनाते हैं? यह कैसे काम करता है? इसका इस्तेमाल कैसे करते है?

QR Code क्या है-What is QR code in Hindi

अगर इसे आसान भाषा मे समझे तो यह machine readable lebels है। जिसे computer या digital device की मदद से आसानी scan और read किया जा सकता है।

दरअसल इसे components की तेजी से scanning के लिये design किया गया था। जिसका मूल मकसद था manufacturing के दौरान वाहनों और उसके components को आसानी से तेज़ रफ़्तार से track किया जा सके।

QR कोड भी barcode कि तरह एक प्रकार का barcode हैं। पर UPC barcode के मुकाबले इसकी तेज़ read करने क्षमता और ज्यादा data storage capacity की वजह से यह workshop से बाहर की दुनिया मे और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया।

QR कोड imaging device जैसे कि camera कि मदद से read किये जाते है। QR कोड को process करने के लिये Reed Solomon code का इस्तेमाल किया जाता हैं।

यह error correction method पर आधारित हैं। मतलब यह जब तक image को process करता रहेगा तब ठीक से उसका अर्थ ना निकल पाये।

जैसा कि आपको पता है। QR code के अंदर product की जानकारी छुपाई हुई रहती है। जब भी कोई इस QR कोड को scan करता है।

अगर बात करे, QR कोड का full form Quick Response code होता हैं।

QR कोड का आविष्कार किसने किया

क्या आपको पता है, QR कोड का आविष्कार किसने किया? अगर नही तो हम आपको बता दे। दरअसल QR कोड का आविष्कार 1994 मे, जापानी कंपनी Denso Wave के Engineer द्वारा किया गया था। जिसका नाम था Masahiro Hara.

QR कोड Applications

  • Advertisement
  • QR-code payment
  • Billboards
  • Products Tags
  • Embedded url
  • Education
  • COVID-19 Tracing
  • Tracker
  • Website and app
  • Post service
  • Courier and delivery

Leave a Comment

error: Content is protected !!