Application software क्या है और इसके प्रकार

Home » Computer » Application software क्या है और इसके प्रकार


आपने अपने desktop computer, laptop, mobile और digital device मे applications का इस्तेमाल तो बहुत किया होगा ही। पर क्या आप वाकई मे जानते हैं कि application software क्या हैं? यह किस तरह काम करता है।

अगर इस विषय मे आपको ज्यादा जानकारी नही हैं। तो आप इसे ढूंढते हुये सही जगह पर आ गये हैं। यह article आपके लिये बहुत फायदेमंद साबित होनेवाला है। इसमे हम जानेंगे, system सॉफ्टवेयर और application सॉफ्टवेयर मे क्या अंतर हैं। system सॉफ्टवेयर से यह अलग क्यो होता हैं। application सॉफ्टवेयर के कितने प्रकार होते हैं। और application सॉफ्टवेयर को कहा कहा इस्तेमाल करते हैं। (application software applications in hindi).

तो चलिये,

देखते हैं, application सॉफ्टवेयर क्या होता हैं?

Application-software-kya-hai-what-is-application-software-in-hindi-application-software-के-प्रकार


What is applications software in Hindi-ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है?

Application सॉफ्टवेयर एक ऐसे program या instructions का set है। जो computer या digital devices कि मदद से user के लिये specific task करने के लिये design किया जाता हैं।

Computer या digital device कि मदद से user कि specific problem को solve करने के लिए design किया जाता है।

❯ Input device क्या है?

❯ Output device क्या है?

अगर हम बात करे coding language की। तो Application सॉफ्टवेयर की high level language मे coding की जाती हैं। जैसे की JAVA , C, C++

application सॉफ्टवेयर computer को यह बताता हैं। user द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कैसे करना है। यह programed instructions कि मदद से data को process करके execute करता है। user को output प्रदान करता है।

जैसा कि आप जानते हैं। application सॉफ्टवेयर को आप आसानी से अपने computer system या digital device मे download कर सकते। और install भी कर सकते हैं। ये जरुरी नही हैं की एक ही application सॉफ्टवेयर कर सकते हो। आप चाहो तो कई software install कर सकते हो और download भी कर सकतें हो।

लेकिन,

ध्यान देने वाली बात यह है। कि application सॉफ्टवेयर एक ऐसे platform या interface पर काम करते हैं। जो कि system software द्वारा बनाया गया हैं। जैसा की आप जानते हैं। इसके विपरित System software-hardware और internal resources को coordinate करता है।

कहने का मतलब हैं

कि application सॉफ्टवेयर, system Software और end user दोनो के बीच वाली भूमिका अदा करता है।

अगर कोई programmer application software बनाता हैं तो उसे application programmer कहते हैं।

❯ Hardware क्या है?

❯ Kernel क्या है?


अगर user अपने task पूरा करने के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे। जैसे कि कोई graphics design करना या कोई डाटा sheet बनाना। तो ऐसे सॉफ्टवेयर application सॉफ्टवेयर कहलाते हैं। ये सॉफ्टवेयर, system सॉफ्टवेयर पर आधारित रहते हैं।

Types of application software-Application सॉफ्टवेयर के प्रकार

  • Word processing software
  • Database Software
  • Graphic software
  • Spreadsheet software
  • Educational software
  • Gaming software
  • Multimedia software

Word processing software क्या है?

Word processsing application की वजह से आप computer system या digital device मे document बना सकते हो। यह app end user को document editing करने format change करने, sorting करने, देखने, बनाने, modify करने के हिसाब से बनाया गया हैं। इसे end user चाहे तो store कर सकता है retrieve कर सकता और चाहे तो print भी कर सकता हैं।

Database Software क्या है?

Database software एक प्रकार का program या instruction का set हैं। जो कि user को database बनाने मे, customize करने मे मदद करता है। इसके अलावा यह organize करने मे, उनको maintain करने मे, information store और data retrieve करने मे सहायता करता है।

Graphic software क्या है?

Graphic software एक प्रकार के program या program का set हैं। जिसकी वजह से user computer या digital device मे graphs, design, drawing, pictures बना सकते हैं।

इन्हे user बना सकते हैं, edit, modify कर सकते हैं। इसके अलावा sorting कर सकते हैं। देख सकते हैं, format change, store, retrieve भी कर सकते हैं।

Spreadsheet software क्या है?

Spreadsheet software एक प्रकार के program हैं। जिसकी मदद से user computer, digital device या mobile मे, Numerical tools का इस्तेमाल कर सकता हैं। यह user को platform देता है। जिसकी मदद से user, analysis कर सकता हैं।

इसके अलावा row, column, table, statistics, Mathematics calculation, financial statements बना सकता हैं। files और डाटा को edit, modify कर सकते हैं। इसके अलावा filter, sorting कर सकते हैं। देख सकते हैं। files और data का format change, store, retrieve भी कर सकते हैं।

Educations software क्या है?

Education software एक प्रकार का program या program का set है। जिसकी मदद से computer या digital device एक तरह से educational tool बन जाता है।

Gaming software क्या है?

आपको इसके नाम से ही अंदाजा लगा लिया होगा। Gaming software application का इस्तेमाल games बनाने के लिये किया जाता है। ताकी end user इसमे game खेल सके।

Multimedia software क्या है?

आप इसे entertainment software भी बोल सकतें हो। यह एक प्रकार का program या program का set है। जिसकी मदद से आप computer या digital device को एक entertainment device की तरह इस्तेमाल कर सकते हो।

❯ ActiveX क्या है?

❯ ROM क्या है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!