क्या आपको पता है embedded system क्या है? कैसे काम करता है? कहा इसका इस्तेमाल किया जाता हैं? एम्बेडेड सिस्टम के उदाहरण क्या है? एम्बेडेड सिस्टम का उपयोग क्या है? अगर ये सब सवाल आपके दिमाग मे घूम रहे हैं। आप इन सब सवालो से परेशान हैं और आप embedded सिस्टम कि हिंदी मे जानकारी जानना चाहते हैं। तो आप सही जगह आ गये है।
क्या आपको पता है एम्बेडेड सिस्टम से क्या तात्पर्य है? देखिये ना जानते हुये भी हम लोग embedded system को रोज, अपने दैनिक जीवन मे इस्तेमाल करते हैं। यह सिस्टम हम हमारे घर, घर के बाहर, office मे भी इस्तेमाल करते हैं। तो चलिये जानते हैं कंप्यूटर में एम्बेडेड सिस्टम क्या होता है? और एम्बेडेड सिस्टम किसके लिए उपयोग किए जाते हैं?
❯ Application Software क्या है?
(What is embedded system in hindi) एम्बेडेड सिस्टम क्या है
यह embedded सिस्टम भी उन सिधांतो पर काम करता हैं। जिन पर computer system करता है। बस फरक इतना होता हैं। कि ये एक specific task करने के लिये इस्तेमाल किये जाते है। ये छोटी size, कम पावर का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा ये काफ़ी किफायती भी होते है। इस system को चलाने के लिए मुख्य तौर पर एक interface, memory, processor और microcontroller ही लगता हैं। इस embedded programme को ROM memory मे programme किया जाता हैं।
जैसा आप जानते हैं। embedded software को ROM मे store किया जाता है। ROM का full form Read Only Memory होता हैं। इसके नाम से पता चल जाता हैं। यह सिर्फ Read ही किया जाता हैं। इसे write नही किया जा सकता है। user इसे access भी नही कर सकता हैं। यह एक प्रकार की Non Volatile Memory होती हैं। जो power switch off होने के बाद भी memory store और data retrieve करने कि क्षमता रखती है। RAM के जैसे इसमे temporary storage नही होता हैं। बल्कि hard Disk कि तरह ROM memory मे permanent storage करने की क्षमता होती हैं।
चलिये जानते हैं, उदाहरण के साथ एक एम्बेडेड सिस्टम क्या है?
एम्बेडेड सिस्टम के उदाहरण (Examples of Embedded System)
- इसे ATM Machine, Scanner, QR code Reader, Barcode Reader इत्यादि मे इस्तेमाल किया जाता हैं।
- Games, Toys, Digital watches, alarm, MP3 players, Audio player, video players, remote controls मे भी इस्तेमाल किया जाता हैं।
- WIFI- wireless router, telephone, television, Radios. इसके अलावा यह fax machine, telephone, Xerox machine, washing machine, remote controls, phones, Elevator मे इस्तेमाल किया जाता हैं।
- यह Automation industries, refineries, process industries, CNC machine, robots, drones, braking system, control device मे भी इस्तेमाल किया जाता हैं।
- इसको medical field मे भी इस्तेमाल किया जाता हैं। जैसे कि medical equipments, test equipments, dialysis machine, ECG-electrocardiography.
- इसे defence equipment और tracking devices, signal devices मे भी इस्तेमाल किया जाता हैं।