What is Input device hindi मे जानिये
Computer क्या है आप जानते ही हैं। पर Input device क्या है? क्या आप जानते हैं? अगर नही नही तो आप सही जगह पर आ गये है।
Computer और laptop आपने बहुत इस्तेमाल किया होगा। पर क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि यह काम कैसे करता है? Input device भी उसे जानकारी का एक छोटा सा हिस्सा है।
तो चलिए विस्तार मे जानते हैं, कि computer input device क्या है hindi मे ।
उम्मीद करता हूं, इनपुट डिवाइस definition तो आपने पहले ही अपने स्कूल के समय या book में पढ़ लिया ही होगा। इस पर मैं ज्यादा वाद विवाद नहीं करना चाहूंगा।
अब इसे हम थोड़ा आसान भाषा में जानते हैं।
देखिये,
अगर कोई information device या computer है तो, उसमे एक information processing system होता ही है।
मतलब,
इनपुट डिवाइस वह hardware हैं, जो इस information processing system या computer को जानकारी प्रदान कराता है।
और input data को computer कि भाषा मे translate करके देता है, ताकी वह उसे आसानी से प्रोसेस कर सकें।
अब यह जानकारी और input data कुछ भी हो सकता हैं जैसे कि words, images, numbers, video, audio, motion, gestures.
चलिये जानते हैं, input device उदाहरण क्या हैं?
Input device examples
आपने Keyboard, computer mouse, touch screen, touch pad microphone, sensor, camera, scanner, joystick देखें है। या फिर इनका बहुत बार इस्तेमाल भी किया होगा। यह सब डिवाइस इनपुट डिवाइस के अंतर्गत आते हैं।
उदाहरण.
मान लीजिये, आप micrsoft word का इस्तेमाल कर रहे हैं। तब आप word type करने के लिए keyboard का इस्तेमाल कर रहे हैं। और menu या बाकी commands के लिए computer mouse का इस्तेमाल कर रहे है। तो इसमे mouse और keyboard आपके इनपुट डिवाइस कहलायेंगे।
अब computer output devices क्या है? जो भी device से आप इसका output दिखायेगी वो output device कहलायेंगी।