What is Google algorithm update और क्या blog seo के लिये जरूरी है

Home » Computer » What is Google algorithm update और क्या blog seo के लिये जरूरी है

अगर आप एक blogger है। तब आपको यह पता होगा कि, Google समय अनुसार अपने algorithm update करता रहता है। फिर आपको भी google guidelines के अनुसार ही SEO updates करना पड़ता हैं।

क्या आपने कभी ऐसा सोचा है, कि google ऐसा क्यों करता हैं?

जैसा कि आपको पता है, google के पास हर एक सेकंड मे लाखो search query आती हैं।

क्या पता इसमे आपकी search query भी हो सकती है।

पिछ्ले कुछ दशकों में गूगल के पास, आज के मुकाबले Information कम था। आज बहुत ज्यादा हैं। इसमे भी एक problem ये है, infromation भी search query relevent होनी चाहिए।

आप भी जब google search करते हैं। तब कभी कभी कुछ search query पर, आप भी अच्छे से संतुष्ट नहीं हुए होंगे।

आपने भी यह महसूस किया होगा, अरे ! ये क्या था? क्या बकवास है ये! search query के relevent ही नही हैं।

Google algorithms update kya hai

इसमें बहुत सारी information आपके search query के मुताबिक नहीं रहती। बहुत search result तो fake, spammy, irrelevent information रहती हैं। ये सब illegal activities मे आती हैं

पर आप एक blogger है, आपका इससे क्या relation हैं।

तो जानिए,

Blogger होने के नाते यह important है कि, आपका content useful और authentic हो।

अगर organic traffic के माध्यम से आपको google ranking बढ़ानी है। तो जरूरी है कि आप एक अच्छी seo practice करें।

अगर आप एक user है तो,

Google भी नही चाहता कि, यह सब illegal activities आपके search results मे आए। और आप असंतुष्ट रहें।

पर क्या आपने जानने कि कोशिश की है ? ऐसी unsatisfactory results आते क्यों है

देखिये,

जरूरी यह है कि, हमे एक अच्छी SEO practice करनी चाहिए। जिसे हमारी google ranking बढ़ती है। यह long term के हिसाब से जरूरी भी है।

लेकिन,

कुछ लोग अपने content या ( post , information) को अलग माध्यम से, shortcut तरिके से, Google पर Rank करा देते है।

आपने Black-hat SEO का नाम तो सुना ही होगा। इसको आप spamdexing, search spam, web spam, search engine index manipulation कुछ भी बोल सकते है।

कुछ लोग shortcut तरीके से ranking या पैसा कमाने के लिए यह trick apply करते हैं। यह short term gain मे उनके के लिए ठीक है। पर इसका असर long term उल्टा ही रहता है। इससे negative impression बनता हैं। site ranking भी ultimately कम हो जाता है।

ऐसी problems से निपटने के लिए google समय-समय पर, अपने algorithms में फेरबदल करते रहता हैं।

इसलिये समय समय पर Google algorithm update आते रहते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!