What is SEO-website या blog के लिए जरूरी SEO क्या है-जानिये हिंदी में

Home » SEO » What is SEO-website या blog के लिए जरूरी SEO क्या है-जानिये हिंदी में

SEO in Hindi (SEO Advance setting in hindi)

SEO क्या है?

अगर आपने कोई नई website या blog शुरू किया है। यदी आपकी वेबसाइट गूगल पर रैंक नहीं हो पा रही हैं। 

तो इस का सीधा सा जवाब है। आपकी website का SEO सही नहीं है। 
आपकी वेबसाइट की SEO Setting बदलने की जरूरत है। 

क्या आप जानते है" SEO क्या है?

अगर आप “SEO क्या होता है?” के सवाल को अब भी google पर search कर रहे हैं। यदी SEO क्या है की परेशानी से जूझ रहे हैं। तो आप सही जगह आए हैं। तो चलिये जानते है SEO किसे कहते हैं (what is SEO in Hindi)

❯ How to SEO blogspot?  

❯ How to SEO Blogger?  

SEO किसे कहते हैं और क्यो जरुरी हैं?

देखिये,

आजकल ऐसी website आसानी से मिल जाती हैं। जो आपको paid user, follower, paid click सब देती हैं।

अगर आपके पास पहले ही दुसरे माध्यम से User, Follower है। तो आपकी website rank हो जाएगी।

अगर ये दोनो option आपके पास नही हैं । तब आपको Organic search की सहायता की जरुरत पडेगी।

क्योकि ,

आप कितना भी अच्छा Content लिखते हो।  फिर भी अगर, आपका blog या website Rank नहींं हो रही है ।  तो कुछ जरूरी advance SEO settings है। जिन्हें जानना , आपके लिए आवश्यक है। यह आपकी website को Google पर, सबसे ऊपर लाने में मदद करता है।  अगर कोई भी Google search करता हैं।  तब उसको सबसे TOP google search result, में आपकी ही website मिले।
on-page-seo-kya-hai-in-hindi-seo-kya hai hindi me blogger seo settings in hindi what is local seo in hindi-local-seo-kya-hai-technical-seo-kya-hai-wordpress-seo-guide-in-hindi-how-to-do-seo-for-website-step-by-step-in-hindi-on-page-seo-kya-hota-hai-local-seo-in-hindi-technical-seo-in-hindi-what-is-technical-seo-in-hindi-types-of-seo-in-hindi-what-is-seo-in-hindi-seo-क्या-है-search-engine-optimization-kya-hai

वैसे तो आप एक अच्छे blogger है ही। बस आपको एक सही seo guidance की जरूरत है।

जैसे कि मान लो,

अगर आप कोई बिजनेस या कर्मचारी हैं । चाहते हैं कि बिजनेस में marketing, revenue, sales, profit का growth होता रहे। सरल शब्दों में बोला जाए, तो अगर आपको organic traffic बढ़ानी है।

इसमे कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिये आवश्यक है।

जैसे कि,

आपको website और उसके content को search engine के मुताबिक, optimize करना जरूरी है।

क्योकि,

वरना कड़ी मेहनत कर के भी, आपको मेहनत का फल नहीं मिल पाएगा।

~❯ Google Search Console क्या है?

~❯ sitemap क्या है?  

❯ Robot.txt क्या है?

SEO क्या होता है-What is SEO in Hindi?

आपके blog का seo kya hai hindi me जानिये ।

क्या आप जानते है”SEO का फुल फॉर्म क्या होता है? SEO Full form या SEO meaning होता है – search engine optimization. आपने Google SEO नाम सुना होगा या फिर देखा होगा। आखिर SEO यानी search engine optimization क्या होता है।

SEO कैसे काम करता हैं-(how seo works)

seo-kya-hai-on-page-seo-kya-hai-blogger-seo-settings-in-hindi-what-is-local-seo-in-hindi-technical-seo-kya-hai-hindi-me-local-seo-kya-hai-seo-क्या-है-on-page-seo-kya-hai-in-hindi-seo-kya-hota-hai-search-engine-optimization-kya-hai-seo-kya-hai-hindi-me-local-seo-in-hindi-local-business-search-engine-marketing-technical-seo-in-hindi-what-is-technical-seo-in-hindi-what-is-seo-in-hindi-seo-expert-website-seo-kya-h-types-of-seo-in-hindi-wordpress-seo-guide-in-hindi-what-is-seo-and-how-it-works-in-hindi-how-to-do-seo-for-website-step-by-step-in-hindi-local-business-search-engine-optimization-search-engine-optimization-meaning-in-hindi-on-page-seo-kya-hota-hai-seo-marketing-website-wordpress-hindi-blog-seo-क्या-होता-है-image-seo-kya-hai
अगर आपका blog और website google पर Rank नहीं हो रहा है। तो आपको के SEO बारे में जानना जरुरि है। क्या आप जानते है"search engine optimization क्या है? "
क्यो यह आपके blog या website को google के पहले पेज पर rank कराने के लिये जरुरी हैं- जानिये जरुरी SEO setting क्या है हिन्दी मे

search engines जैसे कि Google, yahoo, yandex और Bing आपको पता ही है।

ये सब समय अनुसार आपकी website को visit करते हैं। आपके हर page को crawl करने के लिए  bot का इस्तेमाल करते हैं। यह bot हर website पर जाकर data collect करते हैं, और index बनाते हैं।

जब भी कोई Google पर search करता हैं। तब Google का algorithm अलग-अलग ranking factor के हिसाब से, काम करता है । यह search के अनुसार page को Top पर लाने में मदद करता है।

हमें आपको बताने का मतलब यही है।

अगर आपको website page ऐसे Top पर दिखाना है। जिससे Google search में आपकी website की SERP बढ़े। तो आपको website optimize करने की जरुरत हैं। यही कारण है कि आपको (SEO)search engine optimization क्या है जानने की जरूरत है

❯ Web Crawler क्या है?

~❯ Web indexing क्या है?  

Search Engine Optimization कैसे करें।

SEO कैसे करे इसके लिए एक अच्छी Google SEO guide जरूरी है। ताकि, आपको Google में SEO Expert in Hindi में type करने की जरूरत ना पड़े। आज के हमारे विषय How to do seo में कुछ जरूरी Google SEO tips and tricks है। जो आपको बहुत काम आएगी। साथ ही आप blogger seo settings in hindi मे जान पायेंगे।

आपके Blogging platform पर भी कुछ बातें निर्भर करती है।

Blogger.com शुरुआती ब्लॉगर के लिए एक बहुत अच्छा platform है। इसमे आपको wordpress के मुकाबले थोड़ा कम customization मिलेगा। हालांकि पहले के मुकाबले इसमें थोड़ा सुधार हुआ है।

WordPress platform इसमे आपको पूरी तरह से customization मिलती है। बेहतर plugin मिलते। अच्छे और fast tool मिलते हैं। जिससे आपकी performance से आपको boost मिलता है

Tumblr ये भी अच्छा विकल्प है।

Techbodh.com-blogger-SEO-BlogSpot-on page-seo, wordpress-in-hindi, how-to-rank-in-google,

SEO step by step कैसे करें (how to do seo for website step by step in hindi)

  • आपका content Google search के मुताबिक ही हो।
  • Content का quality अच्छा हो, useful हो।
  • एक User friendly content बनाना आवश्यक है, आपका user experience बढ़ेगा।
  • Duplicate content ना हो।
  • आपका content authorize, genuine हो, fake content आपको कभी भी, ऊपर लेकर नहीं जा सकता है।
  • Title Tag होना आवश्यक है। यह आपके content Title होता है। यह Google ranking कराने में जरूरी रहता है।
  • Keyword होना जरूरी है। Keyword का इस्तेमाल सही जगह पर, मात्रा में करना आवश्यक है। आपको content के intro में keyboard इस्तेमाल करना चाहिए। Title और meta description मे भी इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि जब भी कोई Google search तो, यह सब SERP में दिखता हैै।
  • Meta tag भी search Engine optimization के हिसाब से जरूरी रहता है।
  • meta description होना जरूरी है।
  • Alt Attribute कभी ना भूले।
  • Alt tag जब आप image upload करते है। तब उसकी tagging में यह, अहम भूमिका अदा करता है।
  • Permalink SERP में दिखते हैं।
  • Snippet भी लगाना ना भूलें।
  • internal link करना भी जरूरी है।
  • External link और out bond link भी जरूरी है।
  • Heading को हमेशा systematically लगाना जाइए। जैसे कि H1 बाद में subheading जैसे कि H2,H3,H4…….
  • Quote का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इससे अलग impression पड़ता है।
  • Keyword research का इस्तेमाल जरूर करें।
  • Google search console या Google webmaster tool का इस्तेमाल करे।

technical seo kya hai? ये सब technical SEO ही है।

SEO plugin क्या है और कौनसे plugin अच्छे हैं

  • सिर्फ wordpress user ही Yoast SEO plugin install कर सकते हैं। यह optimization और भी आसान बना देता है। इसका basic version wordpress पर फ्री है। पर सिर्फ premium version का पैसा भरना पड़ता है।
  • Rank Math SEO भी अच्छा option है।

SEO के प्रकार (Types of SEO in hindi)

  • On Page SEO
  • Off Page SEO
  • Local SEO

On Page SEO क्या होता है (What is On Page SEO in Hindi)

आपके blog का on page seo kya hai hindi me जानिये ।

इसमे आपको अपनी website के Title tag, content, internal link, url link को बेहतर तरीके से optimize करने की जरुरत हैं।

SEO setting के हिसाब से ही optimise करना है। से आप Google का organic traffic आराम से निकल सकते हैं। यह on-page factor के ऊपर काम करते हैं।

Page speed कैसे boost करें।

  • जैसे की theme template आपका simple और सबसे कम size का हो। दिखनेेेेे में भी सुंदर हो ।
  • ज्यादा plugin अपनी website को slow कर देंगे।
  • पर कुछ plugin है जो आपकी speed बढ़ा सकते हैं। जैसे कि Litespeed cache, wp super cache, w3 total cache etc.
  • हमेशा image को compress कर के ही इस्तेमाल करें।
  • Website या blog को अच्छे से customise करना चाहिए। मतलब आपका user interface अच्छा होना चाहिए।

Off Page SEO क्या होता है (What is Off Page SEO in Hindi)

आपके blog का off page seo क्या है हिंदी में जानिये ।

On Page का मतलब हम आपको पहले समझा चुके हैं। on-page seo factor कुछ off-page seo factor भी होते हैं। Off page मतलब page के बाहर की चीजों को, कैसे customise और optimise करें।

अगर आपको Google traffic के अलावा, बाकी भी website और social media से traffic निकालना है। तब कुछ बातें जानना आवश्यक है।

कुछ बड़ी website जैसे कि, Quora पर जाकर या बड़े famous blog पर, कुछ सवाल जवाब (Q & A) करने हैं। comment करने हैं, और backlink देना है।

अब आप सोच रहे हो, ऐसे हमारा traffic कैसे बढ़ेगा।अगर आप अच्छा content लिखेंगे तो बड़ी website या बड़े blog आपको खुद ही backlink भेज देंगे। इससे अपने आप आपका organic traffic बढ़ेगा। और आपका Google ranking भी बढ़ेगा।

आपके website , blog का profile social media से जुड़ा रहना चाहिए। इससे आपकी Authenticity बढ़ती है।

Social media platform जैसे कि Facebook, Twitter, YouTube, instagram, Google+, LinkedIn. आपको traffic लाने में मदद करते हैं। जल्दी ही हम SEO के ऊपर SEO tutorial भी बनाने वाले हैं।

~❯ How to start a successful blog  

~❯ blogger seo settings  

Local SEO क्या होता है (What is Local SEO in Hindi)

आपके blog का local seo kya hai hindi me जानिये ।

माने लो अगर कोई Local business है। Local SEO क्या है कि उसका target audience भी Local है। अगर आपको local business search engine marketing है। तो Local SEO क्या होता है? यह जानना जरूरी है

आपको इस Website का promotion करना है। तो जरूरी है कि, आप locality के हिसाब से ही, optimize करना जरूरी है।

या फिर मान लो, अपने एक best hotels, tour and travels नाम का blog बनाया। Google का search engine locality के हिसाब से भी, काम करता है।

मतलब अगर आप india Search करते हैं। पहला reference India का दिया जाता है। ना कि America.

Search engine marketing

SEO marketing

Leave a Comment

error: Content is protected !!