What is Google search console और kya GSC tool जरुरी है जानिये hindi me

Home » SEO » What is Google search console और kya GSC tool जरुरी है जानिये hindi me

Google search console in hindi या फिर what is google webmaster in hindi Guide

Google webmaster tool क्या है? या फिर google search console kya hai in hindi

Google search console एक web service है । जो Google हमें free में देेता है। अगर हमें कोई website का indexing status जांच करना है। या फिर search engine मैं दिखने की के हिसाब अनुकूल बनाना है। तो यह Webmasters की मदद से सहायता करता है।

Google Webmaster tool के फायदे क्या है?

जब आप Google search करते हैं । तब यह आपकी वेबसाइट को monitor करता है । maintain रखता है,  और troubleshoot भी करता है। यह आपकी Google search और भी बेहतर बनाने की कोशिश करता है। यहां आपको Google पर website ढूंढने  मदद करता है Crawl कर कहते हैं।

website का indexing status जांच करना है या फिर search engine से optimize करना है तो यह Google Webmaster tool की मदद से किया जाता है।

❯ Robots txt क्या है?

❯ Web Spider क्या है?

❯ SEO क्या है?

Google webmaster का इस्तेमाल कौन-कौन कर सकते हैं।

business owner अगर आपका खुद का business है । तब आपके लिए जानना आवश्यक है कि site को webmaster से optimize कैसे करते हैं। उसकी basic तौर-तरीके क्याा क्या है। और क्या-क्या features मिलते हैं।

Site administrators अगर आप एक site admin है। तो website को अच्छी तरह से काम कराना आपकी जिम्मेदारी है। आपको अपनी website का proper care रखना है। उसका periodic maintenance करना है। Website को virus attacks और malware से बचाना है। आपकी website को hacking सेेेे बचाना है। Google के पहले page पर हमेशाा आपकी website बनी उसके लिए कार्य करना है । आपको यह हमेशा ध्यान रखना है कि आपकी website बिना रुकावट के smoothly काम करती रहे।

web developers अगर आप एक web developer है । तो webmaster आपको आपकी site के लिए अच्छी तरह से coding बनाने में मदद कर दे। यहां आपको basic structure और Idea देता है। ताकि आप आसानी से search engine के हिसाब से edit कर सके।

SEO specialists या SEO marketing करते हैं। अगर आप SEO marketing करते हैं। SEO specialist है website को Google के पहले page पर ranking कराना आपकी जिम्मेदारी है। ताकि Google के पहले page पर आपकी website बनी रहे। इससे आपके पास organic traffic आता रहेगा। Google आपको बहुत सारे technical tools देता है। इसे आप की ranking और analyses दोनों बढ़ती हैै।

❯ Web indexing क्या होता है?

❯ Sitemap क्या होता है?

Google Webmaster tool को कैसे इस्तेमाल करें?

Search console beginner guide

  1. Search console sign up
  2. Add and verify website ownership यह option आपको top left corner में मिल जाएगा। इसमेंं आपको अपना domain name(जैसे कि https://www.example.com) copy paste करना है।आप इसमें कई property add कर सकते हैं और उन्हें remove भी कर सकते हैं।
    • search console Add property मैं आपको 3 option मिलते है।
      1. URL- prefix property
      2. Domain property
      3. Google hosted property
    • search console Owner Verificationmethod क्या क्या है
      1. HTML file upload
      2. HTML tag
      3. domain name provider
      4. Google analytics tracking code
      5. Google tag manager container snippet
      6. Google sites
      7. blogger
      8. Google domain
  3. managing user and permission
  4. Change of address
Blogger-sitemap, BlogSpot-sitemap, what-is-sitemap, How-to-generate-sitemap, How-to-edit-sitemap, how-to-submit-sitemap-to-google-search-console, sitemap-process, steps-by-steps, how-to-add-property-in-google-search-console, techbodh.com

Google Webmaster tool URL inspection tool

सबसे पहले आपको आपके post का URL copy करना है और URL inspection tool पर click करना है और उस URL paste करना है। आपको बता देगा कि अब आपका Google में Post live हो चुका है। web index या Crawling status भी check कर सकते हैं।

Google Webmaster tool Sitemap

blogger-SEO-wordpress-BlogSpot-on-page-seo, wordpress-seo-in-hindi, how-to-add-property, Rank-on-google

Checkout our latest post, How to successfully submit Sitemap to Google Search Console.

❯ How to start a new blog in 2021?

❯ How to do SEO?

आपको हमारा आज का Google Search Console क्या है (what is google search console in hindi में) कैसा लगा? और जरुरी सुझाव अवश्य बताये |

Leave a Comment

error: Content is protected !!