web indexing क्या है और कैसे करे – What is Web Indexing in hindi

Home » SEO » web indexing क्या है और कैसे करे – What is Web Indexing in hindi

Contents

what is indexing in seo in hindi और web Indexing kaise karte hai

आजकल आप हर छोटे मोटे कामो के लिये search engine जैसे कि Google, yahoo का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं। web indexing क्या है? Indexing कैसे होता है? Web indexing का मतलब क्या है? जाहिर है कई लोगो को इसके बारे मे पता नही होगा। इसी के चलते आज हम आपके लिये web indexing कि हिन्दी मे जानकारी लेकर आये हैं। जिससे आप website या blog मे web indexing kya hai hindi me आसानी से समझ जायेंगे।

आपने search engine जैसे कि Yahoo, Bing Google का इस्तेमाल personal और professional जिंदगी में बहुत बार किया है। या फिर आप search engine के बारे में बहुत बार सुना होगा। पर क्या आपने कभी सोचा है कि यह काम कैसे करता है।

अगर नही, तो चलिये जानते है। कि आखिर web indexing क्या होता है (what is indexing in hindi )

Google crawler यानी Google bot जब भी आपकी website पर आते है। यानी आपकी website को visit करते है।

तब आपकी वेबसाइट के कंटेंट को Google index करता है। search engine आपके page को crawl करता है। यह content की जरूरी जानकारी collect कर लेता है।

यानी जब कोई user सर्च करें, तब search search engine उस index की मदद से जरुरी जानकारी निकाल सकें। Google इसे ही Indexing कहता है।

Search engine indexing आपके content डाटा को सटिक है व पूर्ण तरीके से पुनः प्राप्त करने की process है। इस process की design अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखकर की जाती है। अगर इसकी design, webpage search के संदर्भ में की जाती है, तो इसे web indexing कहते हैं।

what-is-indexing-in-seo-in-hindi-index-page-in-hindi-indexing-kya-hai-what-is-web-indexing-what-is-indexing-in-hindi-indexing-in-hindi-इंडेक्सिंग-क्या-है-what-is-web-index-index-kaise-banaye

Web indexing क्या है?

अगर आपकी website google पर Rank नही हो पा रही है। आपके लिये यह जानना जरूरी है की google कैसे index करता हैं और web indexing कैसे improve करे?

❯ How to optimize blog SEO?

❯ How to start a blog in 2022?

Search engine Web Indexing कैसे करता है।

Web indexing मे आपकी website के content को अलग-अलग पहलुओ से विभाजित किया जाता है। और store किया जाता हैं। ताकी जब जरुरत पड़े तब उसे पुर्ण और सहज तरीके से पुन: प्राप्त किया जा सके।

जैसे की हम एक example का सहारा लेते हैं। मान लिजिये, आपके आप दो Book है। इसमे एक book मे index है, दुसरी मे नही। अब अगर मैं आपको Book से information निकालने को बोलू। तब आप कौनसी book से fast information निकाल पायेंगे। index page in hindi में जाने।

उसी प्रकार,

मान लो, अगर आपकी website के पास हजारो मे pages है। पेज के data को पूरा scan करने मे time लगता है। इस timing को कम करने के लिए, search engine अपने store डाटा से information निकाल लेता है। इसे आमतौर पर cache या cache memory कहते है।

जब भी कोई अपनी query को search करता है। तब यह page को optimze करता है, जिससे speed मे boost होता हैं। इससे page की overall performance मे बदोतरी होती है।

❯ On page SEO क्या है?

❯ Off page SEO क्या है?

❯ Local SEO क्या है?

Web indexing करना क्यो जरुरी हैं

अगर आपने अभी नयी नयी blogging करना चालू किया है। आपकी website rank नही हो पा रही हैं। तब आपके लिये यह जानना जरुरी है। की आप बिना website index किये, Rank नही करवा पायेंगे। बिना higher Rank के आप ज्यादा organic traffic नही प्राप्त कर पायेंगे।

अगर आपको indexing के chances बढाने है। ताकी आप भी SERPs या Search engine result page पर आये। तो जरुरी हैं कि, आज से ही अपना web indexing improve करना शुरु कर दो।

❯ Web Crawler क्या है?

-❯ Sitemap क्या है? Sitemap कैसे बनाये?

❯ Robots txt क्या है?

अब सवाल यह है कि Web indexing कैसे improve करे। इसके लिये जरुरी हैं आप अपने blogger seo को बेहतर तरिके optimize करे । अगर आपने SEO ( Search engine optimization kya hai hindi me) अच्छे से जान लिया तो आपसे blogging mistake नही होगी। sitemap क्या है कैसे generate करते है जाने ताकी sitemap improve करे सके। Robots.txt. को बेहतर बनाये।

❯ Google Algorithm update क्या है?

❯ Google search Console क्या है? जल्दी Post index कैसे करे?

Leave a Comment

error: Content is protected !!