Web Crawler क्या है और क्यों आपकी Website के लिए यह जानकारी जरुरी है

Home » SEO » Web Crawler क्या है और क्यों आपकी Website के लिए यह जानकारी जरुरी है

what is crawling in seo in hindi-web crawler क्या है

what-is-crawling-in-seo-in-hindi-web-crawler-in-hindi-web-crawler-kya-hai-spider-web-in-hindi-वेब-क्रॉलर-क्या-है-spider-web-in-hindi

Web Crawler क्या है?

website को जल्दी Rank कराने के लिए क्यो जरुरी है-जानिये hindi me

website या blog SEO को बेहतर तारिके से Optimize करने के लिए पहले “Crawler कैसे काम करता है”– क्यों जानना जरुरी है-जानिये

क्या आप जानते हैं कंप्यूटर में स्पाइडर क्या है? कंप्यूटर में crawler क्या है? Search engine मे Crawler का मतलब क्या है? जाहिर है हम से कई लोगो को इन सबके बारे मे पता नही होगा। इसी के चलते आज हम लोग आपके लिये crawler कि हिन्दी मे जानकारी लेकर आये है।

हमारे इस post मे कंप्यूटर में स्पाइडर क्या है हिंदी मे और सरल भाषा में लेकर आये है। इस post web-crawler क्या है (what is web crawler in hindi). मे हम आपको बतायेंगे की web crawler की जानकारी blogging या SEO मे क्यों जरूरी है।

क्या आपने कभी सोचा है internet कि दुनिया में आपके हर सवाल का जवाब आपकी उंगलियों पर कैसे काम करता है? आपके हर question का जवाब कैसे search engine मे type करते ही तुरंत और सही मिल जाता हैं?

तो चलिये जानते हैं कि Web Crawler क्या है हिन्दी मे।

❯ ActiveX क्या है?

❯ ROM क्या है?

web crawler क्या होता है-What is Web Crawler in hindi

आपने बहुत बार web spider के बारे में सुना होगा या देखा होगा। वास्तव में web spider होता क्या है ?

web crawler kya hai दरअसल web crawler को कभी-कभी web spider भी कहते हैं।

अगर आपकी website crawl नहीं हो रही है। आप चाहते हो हैं कि आप की website crawl हो। तो जरुरी हैं कि आप अपने blog या website को search engine के मुताबिक बनाये। जिसे Search engine optimization कहते हैं।

❯ Off page SEO क्या है?

❯ Sitemap क्या है? Sitemap कैसे बनाये?

web spider कैसे काम करता है?

crawler, www यानी world wide web की दुनिया मे जितने भी web page रहते हैं। उनको search engine के लिये crawl करता हैं।

spider web in hindi, जैसा कि आप जानते है, Internet की दुनिया बहुत बड़ी है। website तो भर भर के पड़ी है। अब इतनी सारी websites को manage करना छोटी बात नहीं है।

web spider दरअसल internet bot है। आपकी website को visit करता है। आपके content की web indexing बनाता है। पूरा काम google crawl algorithm की मदद से किया जाता है।

❯ On page SEO क्या है?

❯ Robots txt क्या है?

spider bot काम कैसे करता है?

Spider bot वेबसाइट के हर page को crawler करता है।

मान लो जब हम Google पर कुछ search करते हैं। तब उस Search से संबंधित बहुत सारे page क्रमबद्ध तरीके से दिखते हैं।

backend मे क्या होता है की pages संख्या बढ़ जाती है। Google search करने वाले को बेहतर से बेहतर और संतुष्ट करने वाला result मिले। Google का भी यही मानना है । इसलिए गूगल crawler की मदद से, अलग-अलग algorithm से result content को filter करता है।

जैसा कि हम जानते हैं , Crawler के काम करने का schedule और capacity है।

❯ Local SEO क्या है?

❯ Google Algorithm update क्या है?

जब crawler visit करें तब उसे हमारी Website को समझने में तकलीफ नहीं होनी चाहिए। अगर Crawler का load कम करना है, तो हम चाहेंगे की crawler उतने ही page को visit करे, जितना हम उसको बताएं । यह काम Robots.txt की मदद से किया जाता है।

crawler आपकी website को कब visit करता है। यह आप Google Search Console की मदद से देख सकते है।

❯ Kernel क्या है?

❯ Application Software क्या है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!